सपने में बहता पानी देखना | Sapne Me Bahta Pani Dekhna

सपने में बहता पानी देखना | Sapne Me Bahta Pani Dekhna : क्या आपने कभी सपने में बहते पानी को देखा है? जब भी हम कुछ ऐसे अजीब से सपने देखते है तो हमारे मन में अक्सर सवाल उठते हैं की – क्या यह सपना हमे हमारे भविष्य के बारे में बता रहा है और भविष्य में शुभ संकेत लेकर आएगा या कुछ अशुभ होने वाला है?

आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम कुछ ऐसे ही सवालों के उत्तर देंगे और आपको कुछ उपाय भी बताएँगे की अगर सपना शुभ है तो क्या करे और अगर अशुभ है तो क्या करने पर उस अशुभ से छुटकारा पाया जा सकता है।

सपने में बहता हुआ गंदा पानी देखना

अगर आपको सपने में बहता हुआ पानी देखा है तो निचे दिए गए 2 विकल्पों में से एक तो होगा ही। इसे ध्यान से पढ़े और पूरी पोस्ट को जरूर पढ़े ताकि आपको अपने सपने के बारे में पूरी बात पता चल सके।

  1. स्वच्छ पानी: ज्योतिष और समुद्र शास्त्र के अनुसार अगर आपने सपने में स्वच्छ और बहता हुआ पानी देखा है, तो यह आपके लिए अत्यंत शुभ संकेत है। सपने में बहता पानी देखना इस बात का संकेत हो सकता है की आपकी लाइफ में अब कुछ अच्छा होने वाला है।
  2. गंदा पानी: वहीं, अगर आपने सपने में मैले या गंदे पानी को देखा है, तो यह अशुभ हो सकता है। इसका मतलब है कि आपको आने वाले समय में किसी प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

अगर आपने शुभ सपना देखा है, तो आप उस सपने का उपयोग करके अपने भविष्य के बारे में जान सकते है और उसको किसी अच्छे कार्य में उपयोग में ले सकते है। साथ ही आने वाले समय में अधिक से अधिक पोजिटिव एनर्जी में लग सकते हैं।

अगर सपना अशुभ है, तो आपको सतर्क रहना होगा और अपने आगे के कदमो को फुक फूंककर रखना होगा।

सपने में बहता हुआ पानी देखना

स्वप्नशास्त्र के अनुसार सपने हमारे जीवन के आयाम होते है। जो हम देख चुके है वह सब हमारे सपने में आता है। परन्तु कई बार ऐसा होता है की हम सपने में कुछ ऐसा देखते है की जो की हमने कभी अपनी लाइफ में ना तो देखा है और ना ही सुना है। पर फिर भी वह सपना हम देखते है तो ऐसे में स्वप्न शास्त्र में बहुत कुछ बताया गया है।

सपने में बहता हुआ पानी देखना हमे हमारे भविष्य को लेकर कुछ इशारा होता है। शास्त्रीय मान्यताओं के अनुसार तो सपने में बहता हुआ पानी देखना मुख्या रूप से शुभ माना जाता है। परन्तु इसमें कुछ और भी देखा जाता है। इसमें पानी शुद्ध है या नहीं इसके बारे में भी ध्यान देना चाहिए।

यही आपने सपने में साफ़ पानी को बहता हुआ देखा है तो यह आपके जीवन में शुभ संकेत देता है और जल्द ही आपको धन लाभ मिलने वाला है साथ में जीवन में आ रही समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। अगर आपने गन्दा या अशुद्ध पानी को बहते हुए देखा है तो यह आपके लिए अच्छा नहीं है। इसका मतलब है की आपको जीवन में जल्दी ही कुछ बुरा सुनने को मिलेगा।

सपने में बहता हुआ पानी देखना : क्या करें

स्टेप 1: यदि आपने सपने में स्वच्छ और शुद्ध बहते पानी को देखा है, तो यहां कुछ उपाय हैं जो आपके भविष्य को और भी शुभ बना सकते हैं।

स्टेप 2: आपको चाहिए कि आप किसी नदी के किनारे जाएं, जहां पानी साफ और शुद्ध हो।

स्टेप 3: वहां जाकर आपको एक केले का पौधा लगाना चाहिए।

इन ऊपर दिए गए उपायों को करने से आपके जीवन में शुभ और सकारात्मकता की बढ़ोतरी होगी, और आपको शुभ फलों की प्राप्ति जल्दी होगी। भगवान की कृपा से आपके और आपके परिवार के जीवन में सुख-शांति और समृद्धि की वृद्धि होगी।

सपने में पानी में चलते हुए देखना

अगर आपने अपने सपने में पानी में चलते हुए देखा है, तो ज्योतिष विद्या यह कहती है की यह एक प्रकार का चेतावनी संकेत हो सकता है।

सपने में पानी में चलते हुए देखना आपके आने वाले दिनों में आपका समाज में मान-सम्मान ख़राब करने वाला और कारोबार या बिज़नेस या नौकरी में किसी प्रकार का विवाद और तनाव देने वाला है।

ऐसा सब होना आपको मानसिक रूप से पीड़ादायक है और आपको आर्थिक रूप से भी कमजोर बनाने वाला हो सकता है।

सपने में पानी में चलते हुए देखना : क्या करें ?

स्टेप 1: जैसा की हमने बताया ककी सपने बस संकेत देते है। ऐसा नहीं है की अगर आपने ऐसा सपना देखा है तो ऐसा ही होगा। इसलिए आपको डरने की कोई जरुरत नहीं है।

स्टेप 2: गुरुवार के दिन, एक पीला नींबू लें और उस पर अपना नाम लिखें।

स्टेप 3: नींबू को अपने सिर के ऊपर 21 बार घुमाएं, इसे घड़ी के उलटे दिशा में घुमाएं।

स्टेप 4: उसके बाद, लोहे के चाकू से नींबू को चार हिस्सों में काट लें।

स्टेप 5: इन टुकड़ों को किसी चौराहे पर रख दें और वापस घर आ जाएं।

इन उपायों को करके आप भविष्य में आने वाली कठिनाईयों और समस्याओं से बच सकते हैं। ज्योतिष एक विद्या है जिसमें संकेतों का महत्व होता है, लेकिन आपकी कड़ी मेहनत और सकारात्मक सोच ही आपको सच्चे अर्थ में सफलता दिला सकती है।

Sapne Mein Barish Ka Pani Dekhna

हर साल बारिश तो होती ही है, तो क्या आपने कभी सपने में बारिश का पानी बहते हुए देखा है? अगर हां, तो आपके लिए यह सपना बेहद शुभ हो सकता है। यह सपना आपको इस बारे में संकेत देता है कि आने वाले समय में आपके जीवन में खुशियां और सकारात्मकता आएगी।

Sapne Mein Barish Ka Pani Dekhna : संकेत

  1. शुभ : इस सपने का मतलब है कि जल्द ही आपको कुछ अच्छे समाचार मिल सकते हैं जिससे आपका मूड अच्छा होगा।
  2. खुशियाँ: यह सपना आपके परिवार की भी भलाई की संकेतक है।
  3. कैरियर में प्रगति: जो लोग इसे देखते हैं, उनके कैरियर में भी अच्छे बदलाव आ सकते हैं।
  4. वित्तीय स्थिति में सुधार: धन के मामले में भी आपको अच्छी खबरें मिल सकती हैं।

Sapne Mein Barish Ka Pani Dekhna : उपाय ?

स्टेप 1: मंगलवार के दिन, तीन मुट्ठी काले तिल को लें।
स्टेप 2: किसी पानी की नदी या झील में जाकर इन काले तिलों को पानी में डाल दें।

इस उपाय को करने से आपकी कुंडली में प्रगति और उन्नति के लिए शुभ योग बनेंगे।

अगर आपने भी अपने सपने में बारिश का पानी देखा है तो आपके इस सपने को आप अच्छा मान सकते है और अपने भविष्य के लिए इसको एक अच्छे के रूप में देख सकते है।

सपने में नदी का बहता पानी देखना

अगर आपने सपने में नदी का पानी बहते हुए देखा है तो यह बहुत ही अच्छा है। सपने में नदी का बहता पानी देखना एक ऐसी घटना है जो की बहुत ही काम लोगो के साथ होती है। जिस प्रकार नदी हमेशा सभी की मदद करती हुई आगे बढ़ती जाती है और सभी को आनंद का अनुभव देने वाली होती है। ऐसे ही सपने में नदी का बहता पानी देखना भी बहुत ही उत्कर्षता का प्रतीक है।

स्वप्नशास्त्र के अनुसार सपने में नदी का बहता पानी देखना आपके लिए आने वाले समय में शुभ होने का संकेत देता है। यह आपक परिवार से सीधा सम्बन्ध रखता है और बताता है की आपने परिवार की उन्नति होने वाली है और आपका यश फैलने वाला है। साफ़ शब्दों में बात करे तो आपके परिवार में से किसी न किसी को उन्नति मिलने वाली है और मोहल्ले, समाज, गांव आदि में आपकी कीर्ति बढ़ने वाली है।

सपने में बहता हुआ नाला देखना

जब भी किसी को सपने में बहता हुआ नाला दीखता है तो यह आने वाली दुःख की घडी का संकेत देता है। ज्योतिष शस्त्र के अनुसार सपने में बहता हुआ नाला देखना बहुत ही दुर्लभ है और किसी आने वाली नकारात्मक सुचना का संकेत देता है। नकारात्मक ऊर्जा कोई भी हो सकती है जैसे की पैसो की तंगी आना, परिवार में किसी का स्वस्थ्य बिगड़ जाना आदि।

इस सपने को देखने के बाद धन का उधार लेना या देना, या फिर प्रॉपर्टी में बिना सोचे-समझे निवेश करना और बेचना, इस प्रकार के कार्यो को तुरंत प्रभाव से ताल देना चाहिए।

सपने में बहता हुआ नाला देखना : उपाय

स्टेप 1: मंदिर जाना : मंगलवार या शनिवार को हनुमान जी के मंदिर जाएं।

स्टेप 2: हनुमान चालीसा का पाठ : मंदिर में पहुंचकर, हनुमान चालीसा का एक पूरा पाठ करें।

स्टेप 3: हनुमान अष्टक का पाठ : इसके बाद, हनुमान अष्टक का भी एक पूरा पाठ करें।

सपने में बहुत तेज बहता हुआ पानी देखना

अगर आपने सपने में तेज़ बहता हुआ पानी देखा है तो यह आपके लिए बहुत अच्छा नहीं है। परन्तु इस बात का निर्धारण इस बात पर भी निर्भर करता है की वह पानी गन्दा है या साफ़ है और साथ में आपने वह पानी तेज बहता हुआ पानी कहा देखा है।

अगर आपने सपने में बहुत तेज बहता हुआ गन्दा पानी देखा है तो यह आपके लिए अच्छी बात नहीं है। यह आपको इशारा करता है की आपके जीवन में अब कुछ समय में पैसे जाने वाले है अर्थात अगर आप किसी व्यवसाय में पैसा लगाने वाले है या किसी को उधार देने वाले है तो आपको वह विचार इसी समय छोड़ देना चाहिए।

अगर आपने सपने में तेज बहता हुआ साफ़ पानी देखा है तो यह आपको लिए वैसा ही बहुत तेजी से गुड लक लेकर आया है। इस परिस्थिति में आपको कुछ भी नहीं करना है क्योंकि यह आपके लिए अच्छी बात है। इसके लिए आपको कोईभी उपाय करने की आवश्यकता नहीं है।

Leave a Comment