नमक के टोटके और उपाय – Namak Ke Totke Aur Upay

Namak Ke Totke Aur Upay : नमक हमारे जीवन का कितना महत्पूर्ण हिस्सा है, यह तो आप जानते ही होंगे। नमक के कई सारे गुण है चाहे वह खाना पकाना हो या हमारे शरीर के लिए हो। एक नमक ही है जो हमारे शरीर में पानी और मिनरल तत्वों का बैलेंस बनाये रखने का काम करता है। इसी की वजह से हमारे शरीर का ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है। नमक के कई सारे उपयोग है। जैसे :

  • स्वास्थ्य के लिए नमक
  • त्वचा के लिए उपयोगी
  • बालो के लिए नमक का उपयोग
  • घर में नमक के कई उपयोग
  • आयुर्वेद में नमक का महत्त्व
नमक के टोटके और उपाय

नमक के टोटके और उपाय – Namak Ke Totke Aur Upay

नमक के टोटके प्राचीन काल से चले आ रहे है। हमारे पूर्वज जो की अभी नहीं है या आप अपने दादा दादी या किसी भी बुजुर्ग को नमक के टोटके और उपाय के बारे में पूछ सकते है। नमक एक ऐसा तत्त्व है जो की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और सकारात्मक ऊर्जा को खींचता है।

इसीलिए आपने अक्सर घरो में देखा होगा की बड़े बुजुर्ग बच्चो को मीठा खाने के बाद चुटकी भर नमक खिलते है और फिर बाहर जाने देते है। यह भी एक टोटका ही है जो की बच्चो को बुरी चीजों से बचता है। यह टोटका तो आम है और सभी को पता है।

आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ टोटके लेकर आये है जो की हमारे जीवन के बहुत कुछ बदल सकते है परन्तु वह हमे पता नहीं होते क्योंकि ये टोटके आम नहीं है। इस पोस्ट को पढ़ते रहिये। नमक के टोटके और उपाय निचे दिए गए है।

Namak Ke Totke से रिश्तों में सुधार लाये

रिश्तो में खटपट और अनबन तो आम सी बात है। कई बार कुछ बातो को लेकर रिश्तों में तनाव बन जाता है। ऐसे में आप नमक के टोटके से रिश्तो में हुई अनबन को सुलझा सकते है और अपने जीवन की ये छोटी मोटी तनाव वाली बातो से दूर रह सकते है।

टोटका :

  • आपको एक चुटकी भर नमक लेना है और उसे अपनी हथेली पर रख लेना है।
  • अब आँखों को बंद करके समस्याओ पर ध्यान देना है और नमक को हथेली में दूसरे हाथ की उंगली से थोड़ा हिलना है।
  • ध्यान रहे की आपका ध्यान समस्याओं पर ही होना चाहिए और उसी घर में करे जहा यह समस्या आ रही हो। किसी अन्य स्थान पर किया हुआ टोटका काम का नहीं है।
  • अब उस नमक को पानी में घोल ले।
  • उस पानी को किसी पेड़ में डाल दे (अगर आपके घर में पेड़ हो तो) या फिर किसी नाले में बहा दे।
  • इस से आपके घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी और घर में बना हुआ कलेश समाप्त होगा।

नमक के टोटके से धन संपत्ति बढ़ाये

कई संस्कृतियों में यह मन जाता है की नमक हमारे घर की धन संपत्ति बढ़ने में मदद करता है। अगर एक छोटे से उपाय से आपकी धन संपत्ति बढ़ सकती है, घर में बरकत हो सकती है तो यह टोटका आपको अवश्य करना ही चाहिए।

नमक के टोटके और उपाय :

  • अपने घर के उत्तर-पूर्व कोने में एक छोटी कटोरी में नमक रखे।
  • ध्यान रखे की हर शनिवार को कटोरी का नमक खली करके, कटोरी को धोकर के, कटोरी का नमक बदल दे।
  • कटोरी के नमक को साफ बहने वाले पानी में बहा दे।

नमक के टोटके से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर करे

जैसा की हमने ऊपर बताया था की नमक घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने का काम भी किया करता है। इसलिए लिए आपको कुछ भी नहीं करना बस नमक हो घर में हर तरफ छिड़क देना है। अब आप सोच रहे होंगे की नमक को फेकना तो बुरी बात है क्योंकि यही हमारे बुजुर्गो ने हमे बताया है। तो हां, बुजुर्गो ने बिलकुल सही कहा है। हम ाको निचे बताएँगे कोनमक को कैसे छिड़कना है।

नमक के टोटके इन हिंदी :

  • सबसे पहले तो यह जाने की यह टोटका पूर्णिमा के दिन करने से बहुत फर्क पड़ता है।
  • नमक को पानी में मिलाना है और फिर उसका छिड़काव करना है।
  • इसके अलावा आपको उसको स्प्रे बोतल में भी भर सकते है और फिर पुरे घर में उसका स्प्रे कर सकते है।
  • ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी।

परिवार को बुरी नजरो से बचने के नमक के टोटके

हम हमेशा अपने परिवार को और अपने को बुरी नजरो से बचाना चाहते है और परिवार को हमेशा खुशहाल देखना चाहते है। ऐसे में नमक हमारे बहुत काम में आ सकता है। एक छोटा सा उपाय और परिवार की सुरक्षा। कितना अच्छा है न की बस नमक से ही परिवार की सुरक्षा हो जाये। तो चलिए जानते है की नमक से परिवार को बुरी नजरो से कैसे बचाये ?

Namak Ke Totke In Hindi :

  • नमक ले और उसे पानी में घोल ले।
  • इसके बाद, जो घर का मुख्या द्वार होता है वह पर उस पानी से चारो तरफ रेखा खींच दे। मतलब पानी को गिरा दे और उस से रेखा बना दे। यह रेखा आपके घर के लिए बुरी नजरो से बचने वाली लक्ष्मण रेखा का काम करेगी।
  • इस तरह से नमक से आप अपने परिवार की हानि से बचा से करते है।

मानसिक शांति के लिए नमक के टोटके

अगर आप मानसिक अशांति के शिकार है और किसी भी काम में मन नहीं लगता और आप शांति चाहते है तो आपको बस हफ्ते में 2 से 3 बार नमकके पानी से सुबह सुबह स्नान करना है। ऐसा करने से आपके शरीर की नकारत्मन ऊर्जा दूर होगी और आपका मन अशांत नहीं होगा और आपको शांति मिलेगी।

Namak Ke Totke से मानसिक एकाग्रता बढ़ाये

अगर आपका किस काम में मन नहीं लग रहा है और मानसिक स्पष्टता में दिक्कत रही है तो आप इस उपाय को कर सकते है।

आप जहा भी काम करते है या पढ़ते है तो उस स्थान पर थोड़ा नमक रखे। यह मन जाता है की नमक ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है और सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है। जिस से आप अपने अध्ययन और व्यावसायिक कामो में कुछ बेहतर तरीके से एकाग्रता प्राप्त करेंगे।

Namak Ke Totke से रोगी को कष्ट में कमी

अगर आपके घर के किसी को बहुत दिन से बीमारी हो रही है, तो उसके सिर के पास एक छोटी कांच की कटोरी में थोड़ी सी सफेद नमक रख दो और हर हफ्ते इसे बदल दो। इससे उसे जल्दी अच्छा होने में मदद मिलेगी।

कुंडली के लिए काला नमक के टोटके

नमक के टोटके कुंडली में चंद्र और मंगल को मजबूत करने में मदद कर सकते हैं। आइए इन नमक के टोटके और उपाय के बारे में जानें:

  1. चंद्र को मजबूत करने के लिए: यदि आपकी कुंडली में चंद्र कमजोर है, तो आप सेंधा नमक का उपयोग करें। सेंधा नमक चंद्र को मजबूत करने में मदद करता है। आप इसे खाने में डाल सकते हैं या नहाने के पानी में भी मिला सकते हैं।
  2. मंगल को मजबूत करने के लिए: अगर आपकी कुंडली में मंगल कमजोर है, तो आपको सामान्य नमक का उपयोग करना चाहिए। सामान्य नमक मंगल को मजबूत करने में सहायक होता है। आप इसे अपने भोजन में शामिल कर सकते हैं।
  3. चंद्रग्रहण के दिन नमक दान: चंद्रग्रहण के दिन नमक दान करने से चंद्र को मजबूत करने में मदद मिलती है। इस दिन, आप नमक को किसी नदी या सागर में डाल सकते हैं।
  4. मंगलवार को नमक दान: मंगल को मजबूत करने के लिए, आप मंगलवार को नमक दान कर सकते हैं। आप इसे किसी गरीब व्यक्ति को दे सकते है।

2 thoughts on “नमक के टोटके और उपाय – Namak Ke Totke Aur Upay”

Leave a Comment